Hindi Department

Hindi Department

इन्दिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना वर्ष (1996 )से ही महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर हिन्दी की कक्षायें संचालित हुई। स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी की कक्षायें 2015 से प्रारम्भ हुई। हिन्दी विभाग में प्राध्यापक के तीन पद सृजित हंै। साहित्य के प्रति छात्राओं में रूचि जाग्रत करने एवं रचनात्मक प्रवृत्ति हेतु विभाग द्वारा समय पर अनेक गतिविधियां, प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं। कहानी, निबन्ध, लघु कथा लेखन आदि प्रतियोगिताओं द्वारा छात्राओं की लेखन क्षमता का विकास किया जाता है। स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर में कु0वि0विद्यालय द्वारा ऐच्छिक विषय के रूप में निर्धारित लघु शोध प्रबन्ध हेतु 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं का दिशा निर्देशन किया जाता है जिससे छात्राओं में शोध प्रवृत्ति का विकास होता है। हिन्दी विभाग की छात्राओं को समय पर परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करके महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त हुआ है। सत्र2016-2017 में कु0पिंकी, 2017-2018 में हेमलता पंत व सत्र 2022 में सुनीता जोशी ने कु0 वि0 विद्यालय की वरीयता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के प्राध्यापको द्वारा भी समय पर राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय सेमिनारों में प्रतिभाग किया जाता रहा है एवं शोध आलेख प्रकाशित किये जाते रहे हैं।