इन्दिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल)
प्रवेश सूचना (2025-2026) दिनांक 14/07/2025
महाविद्यालय द्वारा सत्र 2025-2026 में प्रवेश हेतु प्रथम वरीयता सूची (First Merit List) आज दिनांक 14.07.2025 को महाविद्यालय की वैबसाइट www.ipggcchaldwani.org एवं सूचना पट्ट में उपलब्ध करा दी गयी है। महाविद्यालय की समर्थ पोर्टल में पंजीकृत बी० एस-सी०/ बी०ए०/ बी०कॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्राएँ जो कि प्रथम वरीयता सूची में अंकित है, दिनांक 17 जुलाई 2025 को प्रातः 10 बजे से समस्त अभिलेखों की मूल प्रतियों सहित उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
नोट- प्रवेश उन्हीं अभ्यर्थियों का सुनिश्चित होगा जो न्यूनतम अर्हताएं पूर्ण करते हों। प्रवेश के समय अभ्यर्थी को निम्नलिखित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति अनिवार्य रूप से लानी होगी।
संलग्न अभिलेखों का विवरण-
1) समर्थ पोर्टल में इन्दिरा प्रियदर्शनी महिला महाविद्यालय हल्द्वानी, हेतु किया आनलाईन रजिस्ट्रेशन फार्म।
2) हाईस्कूल इण्टरमिडिएट की अंक तालिका एवं प्रमाण पत्र की छाया प्रति ।
१) जाति प्रमाण पत्र ।
4) अन्य प्रमाण पत्र (एन०एस०एस०एन०सी०सी०, सेवारत भूतपूर्व सैनिक, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, दिव्याङ्ग, #ws)।
3) ऑनलाइन एंटी रैगिंग, शपथ पत्र www.antiragging.in पर लॉगिन कर (affidavit) व शपथ पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवं माइग्रेशन प्रमाण पत्र ।
7) अवरोध वर्ष का शपथ पत्र (Gap year affidavit) व चरित्र प्रमाण पत्र।
8) एंटी ड्रग प्रमाण पत्र।
१) शपथ पत्र क एवं ख (कुमार विश्वविद्यालय का)
प्रतिहस्ताक्षरित
प्राचार्य
इ०प्रि०रा० स्ना० महिला वाणि० महाविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल)